इजरायल और फलस्तीनियों के बीच संघर्ष विराम टूटने की संयुक्त राष्ट्र ने की निंदा

Last Updated 20 Aug 2014 11:46:05 AM IST

संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख बान की-मून ने गाजा पट्टी में मानवीय संघर्ष विराम के टूटने की कड़ी निंदा की.


संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख बान की-मून (फाइल)

संघर्ष विराम के टूटने की कड़ी निंदा करते हुए संयुक्त राष्ट्र ने इजरायल और फलस्तीनी धड़ों से तत्काल एक स्थायी संघर्ष विराम पर सहमति बनाने के लिए कहा.

बान के प्रवक्ता की ओर से जारी बयान में कहा गया कि वे दोनों पक्षों के शत्रुता पर उतर आने से ‘बेहद निराश’ हैं और मिस्र की मध्यस्थता में किए गए मानवीय संघर्ष विराम के उल्लंघन की ‘कड़े शब्दों में निंदा’ करते हैं.

बयान में कहा गया है कि महासचिव दोनों पक्षों को इस स्थिति को आगे न बढ़ने देने की जिम्मेदारी याद दिलाते हैं.

इसमें कहा गया है कि गाजा के लोगों की एक बेहतर भविष्य की उम्मीदें और इजरायल के लोगों की स्थायी सुरक्षा की उम्मीदें काहिरा में होने वाली वार्ताओं में निहित हैं.

बान ने इन पक्षों से एक ऐसे स्थायी संघर्ष विराम पर तत्काल एक समझदारी विकसित करने की अपील की, जो गाजा पर प्रभाव डालने वाले मूलभूत मुद्दों पर भी गौर करता हो.

यह संघर्ष विराम उस समय टूट गया, जब गाजा से रॉकेट तेल अवीव और यरूशलम पर गिरे तथा इजरायल ने गाजा पर हवाई हमले किए.

गाजा से हवाई हमलों के बाद इजरायल ने काहिरा में संघर्ष विराम वार्ताओं से अपने वार्ताकारों को वापस बुलाया है.





Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment