हिरोशिमा में भूस्खलन से 8 की मौत, 13 लापता

Last Updated 20 Aug 2014 09:09:28 AM IST

जापान में हिरोशिमा के बाहरी इलाके के पहाड़ी क्षेत्र में बारिश के कारण हुए भूस्खलन में 8 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 13 लोग लापता हैं.


हिरोशिमा में भूस्खलन

राष्ट्रीय प्रसारक एनएचके के वीडियो फुटेज में पश्चिमी जापान के शहर में स्थित घर कीचड़ और मलबे के ढेर से घिरे हुए दिख रहे हैं. वहां के निवासियों को चट्टानों और गंदगी के बीच से निकाला जा रहा है.

पुलिस के हेलिकॉप्टर की मदद से बचाव टीम रस्सी के माध्यम से पीड़ितों को वहां से निकाल रही है. राहतकर्मी ढह चुके घरों के मलबे के बीच से वहां फंसे लोगों को ढूंढने का भी काम कर रहे हैं.

प्रशासन ने संभावित भूस्खलन और अस्थिर मौसमी परिस्थितियों के कारण बाढ़ की आशंका को देखते हुए चेतावनी जारी की है.

पहाड़ी इलाके और भीड़भाड़ वाले जापान में अधिकतर घर पहाड़ों के तीखे ढलानों के समीप बनाए जाते हैं. बुधवार तड़के भारी बारिश संभवत: भूस्खलन और उसके बाद इन मकानों के ढहने का कारण बनी.




Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment