अमेरिका सर्वाधिक शक्तिशाली लेकिन हर चीज उसके नियंत्रण में नहीं: ओबामा

Last Updated 02 Aug 2014 12:37:44 PM IST

ओाबामा ने व्हाइट हाउस में कहा कि ऊपरी तौर पर लोग भूल गए हैं कि अमेरिका दुनिया में हो रही तमाम घटनाओं को नियंत्रित नहीं कर सकता है.


ओबामा (फाइल फोटो)

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने यूक्रेन के संकट तथा गाजा में जारी हिंसा पर अपने प्रशासन की विदेश नीति का बचाव करते हुए कहा है कि सर्वाधिक शक्तिशाली देश होने के बावजूद पूरी दुनिया में जो घटनाएं घट रही हैं उन पर अमेरिका का नियंत्रण नहीं है.

यह पूछे जाने पर कि क्या अमेरिका ने वि पर अपने असर को खो दिया है श्री ओबामा ने कहा. हमारे कूटनतिक प्रयासों में कई बार वक्त लगता है1 इन प्रयासों में कई बार प्रगति होती है तो कई बार ये प्रयास विफल भी होते हैं. ये बातें मध्य एशिया में.यूरोप में.

एशिया मेंकई बार सही साबित हुई हैं.श्री ओबामा ने कहा कि वैश्विक मुद्दों की प्रकृति ही ऐसी होती है. उन्होंने कहा कि ये मसले न तो स्पष्ट होते हैं और न इतने सरल.

 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment