बगदाद में बम धमाके, 10 की मौत

Last Updated 01 Aug 2014 06:50:24 PM IST

इराक की राजधानी बगदाद के दो जिलों में हुए बम धमाकों में कम से कम 10 लोग मारे गए जबकि 20 अन्य जख्मी हो गए.


बगदाद में बम धमाके (फाइल)

सबसे जानलेवा कार बम हमला उत्तरी क्षेत्र में स्थित शिया बहुल सद्र शहर के पड़ोस में हुआ जिसे अक्सर निशाना बनाया जाता रहा है और जहां जुमे की नमाज से पहले अमूमन सुरक्षा कड़ी कर दी जाती है.

एक पुलिस कर्नल और अस्पताल सूत्रों ने कहा कि प्रमुख सड़कों में से एक पर हुए विस्फोट में कम से कम सात लोग मारे गए और 21 जख्मी हो गए.

दो पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मध्य खोलानी स्क्वेयर के पास एक शिया मस्जिद के करीब सड़क किनारे तीन बम एक साथ फटे जिसमें तीन लोग मारे गए और आठ लोग जख्मी हो गए.

जेहादी संगठन ‘इस्लामिक स्टेट’ ने जून में इराक के पश्चिमी एवं उत्तरी क्षेत्र के बड़े हिस्से पर कब्जा कर लिया था और बगदाद से कुछ किलोमीटर पहले अपने हमले रोके थे.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment