ईद की छुट्टियों के दौरान कराची के समुद्री तटों पर 25 लोग डूबे

Last Updated 31 Jul 2014 11:42:28 PM IST

पाकिस्तान में ईद समारोह के दौरान समंदर में नहाने उतरे कम से कम 25 लोग डूब गए, जिनमें बच्चे शामिल हैं.


कराची के समुद्री तटों पर 25 लोग डूबे (फाइल फोटो)

कराची के आयुक्त शोएब सिद्दिकी ने बताया, ‘‘हमने सीव्यू, हॉक्सबे और सैंड्सपीट बीच इलाकों में धारा 144 लगा रखी थी लेकिन लोगों ने बात नहीं मानी. ईद की छुट्टी के चलते हजारों लोग उमड़ पड़े और बचावकर्मियों के लिए मुश्किल स्थिति पैदा हो गई.

सिद्दिकी ने बताया, ‘‘बचाव टीम ने पिछले दो दिनों में समंदर से कम से कम 25 शव बरामद किए हैं जिनमें 19 शव मशहूर क्लिफटन सी व्यू बीच से बरामद किये गये.’’ चार और लापता लोगों के शव निकालने की कोशिश जारी है. कुल 29 लोग डूबे थे.

उन्होंने बताया कि समुद्र की ऊंची लहरों में ज्यादातर लोग बह गए.

उन्होंने बताया कि हमने चेतावनी दी थी कि एक खास वक्त में ज्वार ऊंचा उठता है और लोगों को समुद्र में जाने से बचना चाहिए.

इस बीच, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने इस घटना पर गुरुवार को गहरा दुख प्रकट किया.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment