ईरान में तीन अमेरिकी पत्रकारों की गिरफ्तारी पर अमेरिका ने जताई चिंता

Last Updated 30 Jul 2014 06:40:45 AM IST

ईरान की राजधानी तेहरान में तीन अमेरिकी समेत चार पत्रकारों को गिरफ्तार किए जाने के मामले में अमेरिका ने चिंता जताई है.


अमेरिकी पत्रकार जासोन रेजायन एवं उनकी इरानियन पत्नी येगानेह सालेही (फाइल फोटो)

ईरान से परमाणु मामले के अमेरिका के शीर्ष वार्ताकार ने कहा कि तीन अमेरिकी समेत चार पत्रकारों को गिरफ्तार किए जाने के मामले में अमेरिका ने चिंता जताई है तथा ईरान से उन्हें तुरंत रिहा करने को भी कहा है.

पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा करने के लिये बनी एक समिति सीपीजे ने बयान जारी कर बताया कि गिरफ्तार किये गये चार पत्रकारों में से एक वाशिंगटन पोस्ट अखबार में कार्यरत है जिसकी पत्नी संयुक्त अरब अमीरात आधारित एक अखबार में काम करती है.

इन दोनों को ईरान में गिरफ्तार किया गया है. हालांकि बाकी दो पत्रकारों की पहचान के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. सीपीजे ने चारों पत्रकारों को तुरंत छोड़ने की मांग की है.

इसके साथ ही अमेरिका की राजनीतिक मामलों की मंत्री वेंडी शेरमन ने अमेरिकी सीनेट में कहा कि पत्रकारों को गिरफ्तार किए जाने से ईरान की बातचीत की स्थिति कमजोर होती है.

उन्होंने भी ईरान से चारों पत्रकारों को तुरंत छोडने की मांग की.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment