रमजान के दौरान सिनेमा दिखाने पर इस्लामाबाद का एकमात्र सिनेमा घर बंद

Last Updated 28 Jul 2014 09:14:42 AM IST

पाकिस्तान में रमजान के दौरान फिल्म दिखाने के कारण इस्लामाबाद के एकमात्र सिनेमा हॉल को बंद कर दिया गया है.


रमजान के दौरान सिनेमा दिखाने पर सिनेमा घर बंद (फाइल)

शहर के एकमात्र सिनेमा हॉल को बंद करने से राजधानी इस्लामाबाद के बाशिंदे बड़े पर्दे पर फिल्म देखने से महरूम हो गए हैं.

एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी.

सिनेप्लेक्स थियेटर को पिछले साल एक निजी कंपनी ने सेंटाउरस शॉपिंग मॉल में खोला था और इसमें स्थानीय तथा विदेशी फिल्में दिखाई जा रही थी.

पुलिस ने एक व्यक्ति की शिकायत पर रविवार को सिनेमा घर में छापा मारा. इस व्यक्ति ने एहतराम ए रमजान अध्यादेश के तहत सिनेमा घर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सिनेमा घर को इफ्तार के वक्त और रात की नमाज के दौरान फिल्मों के प्रदर्शन करने को लेकर अनिश्चितकाल तक बंद कर दिया गया है.

शाम करीब 5 बजे यह छापा मारा गया जिससे ईद की खरीदारी के लिए मॉल में मौजूद लोगों में दहशत फैल गई.
 
पुलिस ने सिनेमा घर के पांच कर्मचारियों को भी गिरफ्तार किया है.

कानून के तहत सिनेमा घर छह माह तक बंद रह सकता है और इसके अलावा आरोपियों पर जुर्माना लगाया जा सकता है तथा उन्हें कैद की सजा हो सकती है.




Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment