इस्लामाबाद की सुरक्षा एक अगस्त से सेना के हवाले

Last Updated 25 Jul 2014 05:33:19 PM IST

पाकिस्तान सरकार ने शुक्रवार को ऐलान किया कि वह राजधानी इस्लामाबाद की सुरक्षा अगले महीने से सेना के हवाले कर देगी.


इस्लामाबाद की सुरक्षा एक अगस्त से सेना के हवाले (फाइल फोटो)

संविधान के अनुच्छेद 245 के तहत सेना को बुलाया जा रहा है. यह अनुच्छेद असैन्य सरकार को देश में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए सशस्त्र बलों को तैनात करने का अधिकार देता है.

गृह मंत्री निसार अली खान ने संसद भवन के बाहर मीडिया से कहा कि सेना 1 अगस्त से अक्तूबर के आखिर तक तीन महीने के लिए राजधानी में रहेगी.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने 4 जुलाई को फैसला किया था कि देश में महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए सेना को तैनात किया जाए.

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख इमरान खान ने 14 अगस्त को बड़े विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है और उससे पहले इस्लामाबाद की कानून व्यवस्था सेना के हवाले करने का फैसला किया गया है.

आमतौर पर यही धारणा है कि इमरान खान की रैली को नाकाम करने के लिए अनुच्छेद 245 को लागू करने का फैसला किया गया है. इमरान ने गुरुवार को चेतावनी दी थी कि उनका मार्च सरकार को परेशानी में डाल देगा.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment