अमेरिका में भारतवंशी संपत शिवांगी शीर्ष स्वास्थ्य पद पर नियुक्त

Last Updated 25 Jul 2014 02:01:18 PM IST

भारतीय मूल के अमेरिकी संपत शिवांगी को मिसिसिपी बोर्ड ऑफ मेंटल हेल्थ के अध्यक्ष के तौर पर नियुक्त किया गया है.


संपत शिवांगी (फाइल)

अमेरिका के दक्षिणी राज्य में स्वास्थ्य क्षेत्र के शीर्ष पद तक पहुंचने वाले वह पहले एशियाई व्यक्ति हैं.

शिवांगी ने पिछले सप्ताह मेंटल हेल्थ बोर्ड अध्यक्ष का पद संभाला. यह दूसरी सबसे बड़ी राज्य एजेंसी है जिसका बजट अरबों डॉलर के आसपास रहता है और कर्मचारियों की संख्या 8,500 है.

अध्यक्ष का कार्यकाल एक साल की अवधि का होता है और नौ सदस्यीय बोर्ड इसका चुनाव करता है.

मिसिसिपी के तत्कालीन गवर्नर हेली बार्बर ने सात साल के कार्यकाल के लिए उन्हें बोर्ड का सदस्य नियुक्त किया था. इससे पहले वह मिसिसिपी स्टेट बोर्ड ऑफ हेल्थ में एक साल के कार्यकाल पर रहे हैं.

मेंटल हेल्थ एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर, मिसिसिपी विभाग, डायना मिकुला ने कहा कि बोर्ड ऑफ मेंटल हेल्थ के अध्यक्ष के तौर पर डॉ शिवांगी की नियुक्ति को लेकर हम काफी उत्साहित हैं.

शिवांगी 2005-2008 तक अमेरिकी स्वास्थ्य और मानव सेवा मंत्री के सलाहकार रह चुके हैं.



 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment