यूक्रेन के प्रधानमंत्री ने दिया इस्तीफा, एमएच17 जांच मुश्किल में

Last Updated 25 Jul 2014 01:28:47 PM IST

गठबंधन सरकार के गिर जाने के बाद यूक्रेन के प्रधानमंत्री ने इस्तीफा दे दिया है. इससे पूर्वी क्षेत्र में विद्रोह को दबाने के लिए हो रहे संघर्ष के कारण राजनीतिक अनिश्चिय की स्थिति बन गयी है.


प्रधानमंत्री अरसेनी यत्सेनयुक (फाइल)

इस इस्तीफे की घोषणा गुरुवार को की गयी. इससे विद्रोही नियंत्रित पूर्वी क्षेत्र में चल रही अराजक स्थिति में और बढ़ोतरी हो गयी है. वहां अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ पिछले सप्ताह मलेशियाई एयरलाइंस के विमान एमएच17 को गिराये जाने के मामले की जांच कर रहे हैं. इस हादसे में 298 लोग मारे गये थे.

प्रधानमंत्री अरसेनी यत्सेनयुक ने कहा कि सत्तारूढ़ समूह से कई पार्टियों के बाहर चले जाने और संसदीय गठबंधन के टूट जाने के साथ सरकार के प्रयास में रूकावट के बाद उन्होंने इस्तीफा दिया है.

सत्तारूढ़ गठबंधन के बिखरने से राष्ट्रपति पेत्रो पोरोशेंको की ओर से 30 दिन के भीतर जल्द चुनाव कराए जाने का मार्ग प्रशस्त हो गया है.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment