MH17 के ब्लैकबॉक्स से सूचना डाउनलोड की गई, छेड़छाड़ का कोई सबूत नहीं

Last Updated 25 Jul 2014 06:29:37 AM IST

यूक्रेन में गिराए गए विमान एमएच17 की जांच कर रहे नीदरलैंड के जांचकर्ताओं ने कहा कि उन्होंने विमान के ब्लैकबॉक्स से सूचना डाउनलोड कर ली है.


MH17 के ब्लैकबॉक्स से सूचना डाउनलोड की गई

नीदरलैंड के जांचकर्ताओं ने कहा कि उसके साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है. डच सेफ्टी बोर्ड (ओवीवी) ने कहा, ‘‘रिकॉर्डर के साथ किसी तरह की छेड़छाड़ का कोई संकेत नहीं मिला और ना ही कोई सबूत.

ब्लैकबॉक्स रिकॉर्डर से सारी सूचना को सही तरीके से डाउनलोड कर लिया गया है जिसमें विमान से जुड़ी वैध सूचना है.’’

पूर्वी यूरोप में गिराए गए विमान से बचाए गए इन रिकॉर्डरों को दक्षिण पश्चिमी लंदन के फार्नबोरोग में स्थित एयर एक्सीडेंट इंवेस्टीगेशन ब्रांच (एएआईबी) के मुख्यालय को सौंप दिया गया था.

एएआईबी के विशेषज्ञों ने कॉकपिट के आवाज रिकॉर्डर से सूचनाएं एकत्रित कर ली हैं. एएआईबी इस दुर्घटना की अंतरराष्ट्रीय जांच का नेतृत्व कर रही है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment