इराक को नए राष्ट्रपति के रूप में मिले फौवाद मासूम

Last Updated 24 Jul 2014 10:41:02 PM IST

कुर्द नेता फौवाद मासूम इराक के नए राष्ट्रपति बने जिससे देश ने नई सरकार के गठन की दिशा में एक कदम बढ़ाया है.


फौवाद मासूम

इस बीच, इराक यात्रा पर आए संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून ने कहा कि देश को टिकने के लिए एक समावेशी सरकार की जरूरत है.

इराकी संसद ने दो दशक से भी पहले इराक के स्वायत्तशासी कुर्द क्षेत्र के पहले प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी संभाल चुके मासूम को 17 के मुकाबले 211 के जबरदस्त मतों से चुना.

इससे पहले, देर रात कुर्द पार्टियों ने उनकी हिमायत करने पर करार कर लिया था. उसके बाद, राष्ट्रपति पद के लिए मासूम का चुना जाना करीब-करीब तय हो गया था.

इराक में सत्ता के बंटवारे के एक अनाधिकारिक करार के तहत राष्ट्रपति का पद पारंपरिक रूप से कुदरें को मिलता है.

यह कदम प्रधानमंत्री के सर्वाधिक शक्तिशाली पद के लिए किसी करार का रास्ता खोल सकता है.
 
इस बीच, मून ने मौजूदा इराकी प्रधानमंत्री नूरी अल-मलिकी से मुलाकात की और जल्द से जल्द व्यापक आधार वाली किसी सरकार के गठन की जरूरत पर जोर दिया ताकि देश को ढहने से बचाया जा सके.

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने मलिकी के सा

 

 

 

 

 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment