थाईलैंड में तीन पाकिस्तानी नागरिक गिरफ्तार, जाली भारतीय नोट बरामद

Last Updated 23 Jul 2014 08:51:26 PM IST

थाईलैंड में पाकिस्तानी दूतावास के बाहर जाली भारतीय नोट का रैकेट चलाने वाले गिरोह के सरगना सहित तीन पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक लाख नकली भारतीय रूपए बरामद किए गए.


जाली भारतीय नोट के साथ पाकिस्तानी गिरफ्तार (फाइल)

बैंकाक में आव्रजन विभाग के जांचकर्ता तवात्चाई नरिर्नत ने बताया कि पुलिस ने जाल बिछाकर तीन पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से 1,00,000 रूपए कीमत के जाली नोट मिले हैं. सभी 1,000 रूपए के नोट हैं.

चौबीस हजार रूपए कीमत के जाली नोट बदलने के बाद पाकिस्तानी दूतावास से बाहर आ रहे इन तीनों को मंगलवार रात गिरफ्तार किया गया.

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एक मोहम्मद सज्जाद नूर उर्फ मुल्तान बैंकाक में चलाये जा रहे जाली भारतीय नोट के सबसे बड़े रैकेटों में से एक का सरगना है.

अन्य दो की पहचान नूर शाहिद और अली मोहम्मद हाफिज के रूप में हुई है.

हाल के महीनों में थाईलैंड की पुलिस ने तीसरी बार जाली भारतीय नोट बरामद किए हैं.


 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment