उत्तर कोरिया ने छोड़ीं समुद्र में दो और मिसाइलें

Last Updated 13 Jul 2014 08:54:28 AM IST

दक्षिण कोरिया की सेना ने कहा है कि उत्तर कोरिया ने रविवार को संक्षिप्त दूरी की दो और मिसाइलें समुद्र में छोड़ीं हैं.


उत्तर कोरिया ने दो और मिसाइलें छोड़ीं (फाइल)

सोल के अनुसार, ऐसा लगता है कि उत्तर कोरिया ने अमेरिका के साथ दक्षिण कोरिया के आगामी सैन्य अभ्यास को लेकर नाराजगी जाहिर करने के लिए दो मिसाइलें दागीं हैं.

दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि उत्तर कोरिया ने स्थानीय समयानुसार देर रात एक बज कर 20 मिनट पर और इसके करीब दस मिनट बाद संक्षिप्त दूरी की दो बैलिस्टिक मिसाइलें पूर्वी तट से समुद्र में छोड़ीं. दो सप्ताह से भी कम समय में उत्तर कोरिया ने पांचवी बार मिसाइलें छोड़ी हैं.

मंत्रालय के अनुसार, ऐसा लगता है कि दागी गई मिसाइलों की रेंज करीब 500 किमी थी. दक्षिण कोरिया की सेना ने और प्रक्षेपणों के लिए चौकसी बढ़ा दी है.

प्योंगयांग ने एक दिन पहले ही सोल और वॉशिंगटन के बीच होने जा रहे संयुक्त नौसैन्य अभ्यास की निंदा की थी.

यह अभ्यास 16 जुलाई से 21 जुलाई तक होगा जिसमें अमेरिकी विमानवाहक पोत जॉर्ज वॉशिंगटन भी शामिल होगा. यह विमानवाहक पोत शुक्रवार को बुसान के दक्षिणी बंदरगाह पर पहुंच चुका है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment