गाजा पर इस्राइली विमानों की बमबारी जारी, 105 की मौत

Last Updated 12 Jul 2014 04:01:14 AM IST

इस्राइल ने शुक्रवार को चौथे दिन भी गाजा पट्टी में बम बरसाए जिसमें 13 फलस्तीनियों की मौत हो गई.


गाजा पर इस्राइली विमानों की बमबारी जारी, 105 की मौत

बीते चार दिनों के दौरान मरने वालों की संख्या 105 हो गई है.

फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने बजाया कि आज के इस्राइली हवाई हमलों में 13 फलस्तीनियों की मौत हो गई. हमलों में 500 से अधिक लोग घायल हुए हैं.

रफाह में इस्राइली वायुसेना ने एक पारिवारिक घर को निशाना बनाया जिसमें पांच फलस्तीनियों की मौत हो गई जबकि 15 अन्य घायल हो गए.

हवाई हमले की किरिचियों का शिकार हो कर एक शिशु की मौत हो गई. उत्तरी रफाह में एक अन्य फलस्तीनी नागरिक की मौत हो गई.

फलस्तीनी मीडिया के अनुसार 300 से अधिक मकान या तो पूरी तरह से नष्ट हो गए है या बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए है. करीब दो हजार गाजा निवासी बेघर हो गए हैं.

इस्राइली सेना ने बताया कि लेबनान से दागा गया एक राकेट इस्राइल की उत्तरी सीमा के नजदीक एक गैस स्टेशन पर गिरा.

लेबनान की सरकारी समाचार एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि वहां से दो राकेट दागे गए. इन हमलों की अभी किसी ने जिम्मेदारी कबूल नहीं की है. इस्राइल ने इन राकेट हमलों पर अपने तोपखाने से गोले दागे.

इस्राइली सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल पीटर लर्नर ने कहा कि अभी यह साफ नहीं है कि क्या यह नया मोर्चा ‘‘प्रतीकात्मक है या कुछ ज्यादा ठोस.’’

इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को फोन किया ताकि मौजूदा संकट को खत्म किया जा सके.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment