मेक्सिको में नम आंखों से दी गई गार्सिया मरकेज को विदाई

Last Updated 22 Apr 2014 11:33:28 AM IST

मेक्सिको में कोलंबियाई उपन्यासकार गैबरियल गार्सिया मरकेज को नम आंखों से विदाई दी गई.


कोलंबियाई उपन्यासकार गैबरियल गार्सिया मरकेज (फाइल फोटो)

नोबेल पुरस्कार से सम्मानित मरकेज को फूल और संगीत बेहद पसंद थे.उनके अंतिम सफर में उनके प्रशंसकों ने उन्हें फूलों और संगीत के साथ ही उन्हें विदाई दी.

मेक्सिको सिटी के गुंबद वाले फाइन आर्ट्स पैलेस में कॉफी के रंग के एक कलश में उनकी अस्थियां रखी थीं और कलश को पीले फूलों से सजे एक स्थान पर रखा गया था . यहां मरकेज का पसंदीदा संगीत बज रहा था.

दिवंगत उपन्यासकार की पत्नी मर्सिडीज बैच काले रंग की पोशाक में वहां पहुंचीं.

‘‘वन हंड्रेड ईयर्स ऑफ सोलिट्यूट’’ के रचनाकार को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए फाइन आर्ट्स पैलेस के बाहर सैकड़ों लोग कतारबद्ध खड़े थे.

अपने प्रशंसकों के बीच ‘‘गैबी’’ कहलाने वाले गार्सिया मरकेज का बृहस्पतिवार को मेक्सिको सिटी में 78 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था. मरकेज, अपनी पत्नी और दोनों पुत्रों के साथ दशकों से मेक्सिको सिटी में रह रहे थे.

उनकी मृत्यु का कारण नहीं बताया गया है लेकिन निमोनिया होने के एक सप्ताह बाद उनका निधन हुआ.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment