चीन में कोयला खदान में दुर्घटना, सात लोगों की मौत

Last Updated 19 Apr 2014 05:57:39 PM IST

चीन के ग्वांगझू प्रांत में एक कोयला खदान की छत ढह जाने से सात लोगों की मौत हो गई है.


चीन में कोयला खदान में दुर्घटना में सात मरे, एक घायल (फाइल फोटो)

सरकारी संवाद समिति शिंहुआ ने बताया कि लियुपानशुई शहर की वांतियान कोयला खान में शुक्रवार को 13 खनिक काम रहे थे, उसी समय यह दुर्घटना हुई. उसने बताया कि खदान की छत ढह जाने से सात लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया.

शिंहुआ के अनुसार छह खनिक अपनी जान बचाने में सफल रहे. घायल खनिकों का एक अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.

इस बीच दक्षिण पश्चिम चीन में एक कोयला खदान के पानी में डूबने से मरने वालों की संख्या बढकर 20 हो गई है. दुर्घटना के करीब दो सप्ताह बाद शुक्रवार को 14 और शव बरामद किए गए.

युन्नान प्रांत में एक खदान सात अप्रैल को विस्फोट के बाद पानी में डूब गई थी जिसके कारण 22 खनिक उसमें फंस गए थे. हालांकि दो खनिक अब भी लापता हैं.

पुलिस ने संचालक ली मिंग इंडस्ट्रियल को. के शेयरधारकों और अधिकारियों समेत क्यूजिंग शहर में स्थित इस खान से जुड़े सात लोगों को हिरासत में ले लिया है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment