मेक्सिको में जबरदस्त भूकंप, 100 मकान क्षतिग्रस्त

Last Updated 19 Apr 2014 05:52:32 AM IST

मेक्सिको में आये एक जबर्दस्त भूकंप से दक्षिण-पश्चिमी गुरेरो प्रांत में 100 से ज्यादा मकान क्षतिग्रस्त हो गये जबकि कुछ इमारतों में दरारें आ गयी हैं.


मेक्सिको में जबरदस्त भूकंप, 100 मकान क्षतिग्रस्त

मेक्सिको में भारतीय समयानुसार कल शाम 07.57 बजे आये एक जबर्दस्त भूकंप से दक्षिण.पश्चिमी गुरेरो प्रांत में 100 से ज्यादा मकान क्षतिग्रस्त हो गये जबकि कुछ इमारतों में दरारें आ गयी हैं.

फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

भूकंप का केंद्र एकापुल्को बीच रिजार्ट के पास था जो पिछले साल समुद्री तूफान में तबाह हो गया था.

रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 7.2 मापी गयी है. भूकंप के झटके एक मिनट से अधिक महसूस किये गये.

\"\"प्रशांत तट से लेकर देश के मध्यवर्ती और पूर्वी हिस्सों में लोगों में दहशत फैल गयी और वे अपने घरों तथा होटलों से बाहर निकल आये.

गुरेरो की स्थानीय आपात सेवा के प्रवक्ता ने बताया कि प्रांत में कम से कम 127 घरों को नुकसान पहुंचा है.

प्रांतीय राजधानी शिल्पांशिंगो में एक कैथेडरल टावर में तथा कुछ अन्य इमारतों में दरारें आ गयी हैं.

अमेरिकी भूगर्भ सव्रेक्षण का दावा है कि भूकंप का केंद्र महज 37 किलोमीटर की गहराई पर था.

वहीं भारतीय मौसम विभाग ने भूकंप की तीव्रता 7.3 और गहराई 60 किलोमीटर बताई है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment