मैक्सिको में 7 तीवता का भूकंप

Last Updated 18 Apr 2014 10:57:58 PM IST

मैक्सिको सिटी में शुक्रवार को रिक्टर पैमाने पर 7 की तीवता वाले भूकंप का झटका महसूस किया गया.


मैक्सिको में 7 तीवता का भूकंप (फाइल फोटो)

अधिकारियों ने बताया कि भूकंप के झटके से इमारतें हिलने लगी थीं, खिड़कियों के कांच टूट गए, बिजली चली गयी और लोग सड़कों पर निकल आए.

‘द नेशनल सिस्मोलॉजी सर्विस’ ने बताया कि भूकंप का केन्द्र तेकपान से 31 किलोमीटर पश्चिमोत्तर में पेसिफिक रिसार्ट अकापुल्को के पास था.

अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार सुबह नौ बजकर 27 मिनट पर आए इस भूकंप की तीवता 7.5 थी.

राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा प्रमुख लुइस फिलिप पुन्ते ने बताया कि अभी तक कहीं से जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है.

विशेषज्ञों का कहना है कि इस भूकंप से सुनामी आने की कोई आशंका नहीं है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment