पश्चिमी द्वीप पर जापानी सैनिकों की तैनाती

Last Updated 18 Apr 2014 06:54:47 PM IST

जापान ने ताईवान के समुद्र तट से दूर अपने एक पश्चिमी द्वीप पर एक हजार सैनिकों की तैनाती की


पश्चिमी द्वीप पर जापानी सैनिक तैनात (फाइल फोटो)

सैनिकों की तैनाती के साथ ही जापान वहां रडार लगाने जा रहा है जिससे चीन के साथ उसका पहले से चला आ रहा विवाद और बढ सकता है.

जापान के रक्षा मंत्री इत्सुनोरी ओनेदेरा योनागुनी द्वीप पर अपने सैनिकों की तैनाती की औपचारिक घोषणा करेंगे. यह द्वीप दक्षिणी चीन समुद्र के जापानी द्वीपों से जिन पर चीन भी दावा करता है. 150 किलोमीटर दूर है.

योनागुनी द्वीप पर अभी तक दो पुलिस अधिकारी तैनात हैं किन्तु अब जापान इसकी रक्षा व्यवस्था को सुदृढ बनाना और इसे दूर दराज के क्षेत्रों में रक्षा जासूसी का केन्द्र बनाने से जापान काफी बडे क्षेत्र पर नजर रख सकेगा. यह केन्द्र जापान से अधिक चीन के नजदीक होगा.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment