ब्रिटेन में भारतवंशी डॉक्टर को गलत तरह से हटाया गया

Last Updated 18 Apr 2014 06:42:34 PM IST

ब्रिटेन में भारतीय मूल के एक हृदयरोग विशेषज्ञ को रोगियों की सुरक्षा के बारे में चिंता जताने के बाद पक्षपातपूर्ण तरीके से हटाया गया था. यह व्यवस्था एक रोजगार न्याधिकरण ने दी.


डॉ राज मट्टू (फाइल फोटो)

ब्रिटेन में भारतीय मूल के एक हृदयरोग विशेषज्ञ को रोगियों की सुरक्षा के बारे में चिंता जताने के बाद पक्षपातपूर्ण तरीके से हटाया गया था.  यह व्यवस्था एक रोजगार न्याधिकरण ने दी है.

डॉ राज मट्टू को यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल ऑफ कोवेंट्री एंड वारविकशायर एनएचएस ट्रस्ट ने 2010 में निकाल दिया था.

उन्होंने 2001 में अस्पताल में दो रोगियों के मामलों को उठाया था जिनकी मौत हो गयी थी.

54 वर्षीय मट्टू ने कहा कि न्यायाधिकरण की व्यवस्था से वह पूरी तरह राहत महसूस कर रहे हैं. वहीं ट्रस्ट ने कहा कि वह निराश है और आगे अपील करने के लिए व्यवस्था का अध्ययन करेगा.

मट्टू को सबसे पहले एक जूनियर डॉक्टर को परेशान करने के आरोप में निलंबित किया गया था. उन्हें पुन: प्रशिक्षण के बाद ही काम पर लौटने की अनुमति दी गयी लेकिन उन्होंने कभी प्रशिक्षण पूरा नहीं किया.

2009 में जनरल मेडिकल काउंसिल ने मट्टू को उत्पीड़न के आरोपों से बरी कर दिया था फिर भी अस्पताल के ट्रस्ट ने उन्हें निष्कासित कर दिया था.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment