मलेशिया के लापता बोइंग विमान: ड्रोन के स्कैन और आंकडों की छानबीन शुरू

Last Updated 17 Apr 2014 09:57:02 PM IST

मलेशिया के लापता बोइंग विमान की खोज हिन्द महासागर के दूरस्थ समुद्र में जाकर गहराई तक तलाश करने वाले ड्रोन के स्कैन तथा आंकडों की छानबीन अब शुरू कर दी गयी है.


ड्रोन स्कैन और आंकडों की छानबीन शुरू (फाइल फोटो)

खोज कार्य में लगे अधिकारियों को इससे कुछ अनुकूल परिणाम आने की आशा है. ड्रोन ने समुद्र में फैले तेल के भी कुछ नमूने भी लिए हैं.

लापता वियाना के ब्लैक बाक्स की खोज में पिछले दस दिन से कोई नया सिग्नल नहीं मिलने के कारण अब समझ लिया गया है कि ब्लैक बाक्स की वैटरी की क्षमता समाप्त हो गयी होगी.

ड्रोन ने खोज के सिलसिले में अपनी तैनाती के 16 घंटे तक गहरे समुद्र में जाकर 90 किलोमीटर तक के क्षेत्र में खोज की. इस खोज के दौरान उसने स्कैन किए और आंकडे जुटाए.

अधिकारियों का कहना है कि अब भी 10 सैनिक विमान. दो नागरिक विमान तथा.1 जहाज खोज कार्य में लगे हुए हैं. यह खोज 40 हजार वर्गमीटर के क्षेत्र में की जा रही है.

आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री को खोज का काम एक सप्ताह के भीतर पूरा हो जाने की आशा है.

अगर इस अवधि में मलवा नहीं मिला तो खोज का काम रोक दिया जायेगा और आगे के कदम पर विचार किया जायेगा.

      



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment