बलात्कार के आरोपी चीनी सांसद को 11 वर्ष कारावास की सजा

Last Updated 16 Apr 2014 06:45:46 PM IST

टीवी एंकर के साथ बलात्कार के आरोपी और सार्वजनिक निधि में घोटाला करने के दोषी चीनी सांसद को एक अदालत ने 11 वर्ष कारावास की सजा सुनायी.


चीनी सांसद सुन देजिआंग (फाइल फोटो)

दोषी चीनी सांसद को गबन और धोखाधड़ी के मामले में स्थानीय अदालत ने 11 वर्ष कारावास की सजा सुनायी.

स्थानीय टीवी की लोकप्रिय एंकर वांग देचुन ने 2012 में माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट सिना वेइबो पर एक पोस्ट लिखकर शुआंगचेंग सिटी इंडस्ट्री कॉरपोरेशन के पूर्व महाप्रबंधक और हेइलोंगजिआंग प्रांत के शुआंगचेंग पीपुल्स कांग्रेस के उपप्रमुख सुन देजिआंग पर उससे बलात्कार करने और उसे जबरन यौन संबंध में धकेलने का आरोप लगाया था.

वेइबो पर पोस्ट की गई अपनी टिप्पणी में 44 वर्षीय पूर्व एंकर ने आरोप लगाया कि उसे अपनी मां के पेंशन और स्थानीय टीवी चैनल में अपना ओहदा बनाए रखने के लिए सुन (56) ने कथित रूप से जबरन यौन संबंध बनाने पर मजबूर किया.

सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ की खबर के अनुसार, एंकर का कहना है कि वह सात माह की गर्भवर्ती थी उसके बावजूद सुन ने उसे यौन संबंध बनाने पर मजबूर किया.

वांग ने आरोप लगाया है कि सुन ने व्यक्तिगत लाभ के लिए अपने अधिकारों का दुरूपयोग किया.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment