बेरा ने अभियान के जरिए जुटाए लगभग पांच लाख डॉलर

Last Updated 16 Apr 2014 11:41:48 AM IST

कैलिफोर्निया से कांग्रेस की अपनी सीट बचाने के लिए दोबारा चुनाव लड़ने जा रहे डेमोक्रेट एमी बेरा ने इस साल की पहली तिमाही में 4,85,000 डॉलर से अधिक रकम जुटा ली है.


डेमोक्रेट एमी बेरा (फाइल)

बेरा वर्तमान कांग्रेस में एकमात्र भारतीय अमेरिकी कांग्रेस सदस्य हैं और वे प्रतिनिधि सभा के लिए चुने जाने वाले अब तक के तीसरे भारतीय अमेरिकी सांसद हैं.

उनके अभियान के पास नवंबर में होने वाले कांग्रेस के चुनावों के लिए लगभग 15 लाख नकद हैं.

बेरा को मूलत: समर्थन स्थानीय लोगों से मिलता है और उन्हें पहली तिमाही में मिलने वाला व्यक्तिगत चंदा कैलिफोर्निया से आ रहा है.

इसके अलावा 73 प्रतिशत से अधिक लोगों ने 100 या इससे कम डॉलर का चंदा दिया.

बेरा ने कहा कि इस अभियान को संभव बनाने के लिए हमारे जमीनी समर्थकों से मिल रही सतत मदद के लिए मैं आभारी हूं.

उन्होंने कहा कि यह इस बात की एक बार फिर से पुष्टि करता है कि सैक्रामेंटो काउंटी के परिवार एक ऐसा व्यक्ति चाहते हैं, जो समस्याओं को सुलझाए, अपने वादे पूरे करे और कांग्रेस में उनका प्रतिनिधित्व करते हुए उन्हें राजनीति से आगे रखे.

डॉक्टर एमी बेरा कांग्रेस में सैक्रामेंटो काउंटी का प्रतिनिधित्व करते हैं.


 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment