|
||||
मंडेला मेरे आदर्श हैं: मलाला |
||||
![]() |
|
|
पाकिस्तान की किशोर सामाजिक कार्यकर्ता मलाला यूसुफजई ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला को अपना ‘आदर्श’ बताया और कहा कि वह दुनियाभर के लोगों के लिए ‘प्रेरणा’ हैं.
मलाला ने अपने शोक संदेश में कहा कि नेल्सन मंडेला भले ही भौतिक रूप से हमसे अलग हो गये हों लेकिन उनकी आत्मा और प्रेरणा हमेशा जीवित रहेगी. वह पूरी दुनिया के हैं क्योंकि वह समानता, स्वतंत्रता, प्रेम और ऐसे मूल्यों के प्रतीक हैं जिनकी हमें हमेशा हर जगह जरूरत होती है.
मलाला ने कहा कि उनका लंबा संघर्ष मानवता का उदाहरण है. मैंने नेल्सन मंडेला से बहुत कुछ सीखा है और वह मेरे आदर्श हैं. मेरे और दुनियाभर के करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणा हैं.
Source:PTI, Other Agencies, Staff Reporters
ताज़ा ख़बरें__LATEST ARTICLE RIGHT__ |
लगातार अपडेट पाने के लिए हमारा ![]() |
एवं ट्विटर ![]() |