राजद्रोह के मामले में मुशर्रफ की पैरवी करेगा आठ वकीलों का पैनल

Last Updated 03 Dec 2013 03:49:33 PM IST

आठ वकीलों का एक पैनल राजद्रोह के मामले में पाकिस्तान के पूर्व सैन्य शासक जनरल परवेज मुशर्रफ की पैरवी करेगा.


पाकिस्तान के पूर्व सैन्य शासक जनरल परवेज मुशर्रफ (फाइल)

इस मामले में दोषी पाए जाने पर मुशर्रफ को उम्रकैद या मृत्युदंड हो सकता है. सुनवाई शीघ्र शुरू होने वाली है.

इस पैनल में शरीफुद्दीन पीरजादा, खालिद रांझा, इलयास सिद्दिकी, अहमद रजा कसूरी, इब्राहिम सत्ती, अनवर मंसूर और वकार राणा शामिल हैं.

उधर, वरिष्ठ वकील अकरम शेख अभियोजन पक्ष की अगुवाई करेंगे. सूत्रों ने डॉन अखबार को बताया कि सजील शहरयार, नतालिया कमाल, नसीरूद्दीन खान नायर, शारजील अदनान शेख और चौधरी हसन मान अभियोजन पक्ष के अन्य वकील हैं.

अभियोजन पक्ष के सूत्रों के अनुसार इस पैनल की शीघ्र ही औपचारिक घोषणा होगी.

जाने- माने वकील शेख मंसूर इजाज के भी कानूनी सलाहकार रह चुके हैं. इजाज मेमोगेट में फंसे थे.

डॉन ने सूत्रों के हवाले से बताया कि 70 वर्षीय मुशर्रफ के खिलाफ शिकायत दर्ज करने में इसलिए देरी हुई क्योंकि शेख देश से बाहर थे.

ये दोनों पैनल राजद्रोह के मामले को लेकर निचली अदालत में सुनवाई और सुप्रीम कोर्ट में इससे जुड़े संवैधानिक मामलों के सिलसिले में अलग-अलग समूह में बंट गए हैं.

प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने पूर्व सैन्य शासक के खिलाफ सुनवाई के लिए तीन सदस्यीय विशेष अदालत के गठन को 19 नवंबर को मंजूरी दी थी.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment