कैमरन ने चीन की यात्रा पर बड़े समझौते किये

Last Updated 02 Dec 2013 08:09:45 PM IST

कैमरन ने प्रस्तावित ईयू चीन व्यापार समझौते को अपना ‘पूर्ण राजनीतिक समर्थन’ देने की भी प्रतिबद्धता जताई.


कैमरन ने चीन की यात्रा पर बड़े समझौते किये (फाइल फोटो)

दलाई लामा के साथ विवादित बैठक के बाद बीजिंग से संबंध सुधारने की यात्रा पर आए ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने आज चीन के साथ परमाणु ऊर्जा और हाईस्पीड ट्रेन से जुड़े समझौतों में ‘सफलता’ हासिल की.

कैमरन सौ कारोबारी नेताओं और कैबिनेट के छह मंत्रियों के साथ तीन दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे.

कैमरन से बात करने के बाद चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग ने कहा कि दोनों देश परमाणु ऊर्जा और हाईस्पीड रेल के क्षेत्रों में ‘आगे बढने’ पर सहमत हुए हैं.

ली ने कहा कि बातचीत ‘काफी उपयोगी’ रही और ब्रिटेन तथा चीन एक दूसरे के विकास में जरूरी साथी रहे हैं.

उन्होंने कहा कि आधारभूत ढांचे पर, दोनों देश परमाणु ऊर्जा और हाईस्पीड रेलवे में हमारे उद्यम में सहयोग में प्रगति के लिए प्रयास करने पर सहमत हुए.

गौरतलब है कि वर्ष 2012 में निर्वासित तिब्बती आध्यात्मिक गुरू दलाई लामा से कैमरन की बैठक की बीजिंग द्वारा निंदा की गई थी और इस वजह से चीन के साथ राजनयिक गतिरोध पैदा हो गया था.

ली के अनुसार, लेकिन सोमवार की वार्ता के बाद, ब्रिटेन ने चीन की संप्रभुता तथा क्षेत्रीय अखंडता के प्रति अपने सम्मान की पुन: पुष्टि की.



 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment