यूक्रेन: विपक्ष ने की शीघ्र चुनाव की मांग

Last Updated 01 Dec 2013 10:39:11 AM IST

यूक्रेन में यूरोप समर्थक एक रैली में शामिल लोगों को तितर-बितर करने के लिए दंगा पुलिस की कार्रवाई के बाद विपक्ष ने शीघ्र चुनाव कराए जाने की मांग की है.


यूक्रेन प्रदर्शन (फाइल)

इस बीच यूरोपीय संघ के साथ एक महत्वपूर्ण समझौते से राष्ट्रपति विक्टर यानुकोविच के इंकार के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों के दौरान प्रदर्शनकारियों की धरपकड़ में बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं.

विपक्षी दलों ने यह भी कहा कि वह एक राष्ट्रीय प्रतिरोधक कार्य बल बनाएंगे और देशव्यापी हड़ताल का आह्वान करेंगे क्योंकि तड़के पुलिस अधिकारियों के लाठीचार्ज के बाद सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने समीपवर्ती गिरिजाघर में शरण ले रखी है.

धरपकड़ के बावजूद करीब 10,000 प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को रैली निकाली. शुक्रवार की रैली में भी प्रदर्शनकारियों की संख्या करीब 10,000 ही थी.

शनिवार की रैली में भी प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति के इस्तीफे की मांग की.

गौरतलब है कि राष्ट्रीय विलनियस में संपन्न यूरोपीय संघ के सम्मेलन से एक महत्वपूर्ण राजनीतिक और मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए बिना ही चले गए थे.

अगर यह करार हो जाता तो यूक्रेन यूरोपीय संघ के करीब आ जाता और मास्को से दूर हो जाता जिसका इस पूर्व सोवियत देश के बाजार पर गहरा दबाव है.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment