जानिए कैसा रहेगा, बृहस्पतिवार, 19 अक्टूबर 2017 का राशिफल

Last Updated 19 Oct 2017 01:14:56 AM IST

जानिए 19 अक्टूबर 2017 दिन बृहस्पतिवार का राशिफल, क्या कहते हैं आपके सितारे. क्या करें क्या ना करें.


बृहस्पतिवार, 19 अक्टूबर 2017 का राशिफल.

बृहस्पतिवार, 19 अक्टूबर, 2017- कार्तिक कृष्ण पक्ष अमावस्या (30) अर्धरात्रियोत्तर 00:41 बजे तक, तदन्तर कार्तिक शुक्ल प्रतिपदा तिथि प्रारम्भ. हस्त नक्षत्र प्रात: 07:36 बजे तक तदन्तर चित्रा नक्षत्र प्रारम्भ. वैधृति योग अप. 15:58 बजे तक, तदन्तर विष्कुम्भ योग प्रारम्भ. चन्द्रमा कन्या राशि का पूर्ण भोगकर सायं 19:59 बजे तुला राशि में प्रवेश करेगा. स्नान-दान-श्राद्ध की अमावस्या, दीपावली, प्रदोषकाल में लक्ष्मी-गणेश एवं इन्द्रादि का पूजन, सायंकाल प्रदोष बेला में दीपदान, प्रकाशोत्सव, निशीथकाल में महाकाली पूजा, महानिशीथ काल रात्रि 23:16 बजे से अर्धरात्रियोत्तर 00:08 बजे तक, महावीर निर्वाण दिवस (जैन), कमला जयन्ती, केदार गौरी व्रत, स्वामी दयानन्द सरस्वती निर्वाण उत्सव, स्वामी रामतीर्थ जन्म एवं निर्वाण दिवस, अन्वाधान, यायीजय योग समाप्त प्रात: 07:36 बजे तक.   


मेष : कुछ नई प्रबल इच्छाएं आपको उद्वेलित करेंगी. परिश्रम द्वारा नये अवसरों का भरपूर लाभ उठाएंगे. शासन-सत्ता से सहयोग से कार्यक्षेत्र के अवरेाध समाप्त होंगे. कार्यक्षेत्र में लोकप्रियता व वर्चस्व बढ़ेगा.     

बृषभ : पूर्वाग्रहवश मन में सगे-संबंधों के प्रति नकारात्मकता को न पाले. गैर सांस्कारिक कार्यों की ओर आकर्षित मन पर अंकुश लगायें. समय का पूर्ण उपयोग कर रचनात्मक दिशा की ओर केंद्रित हों.  

मिथुन : भौतिक आकांक्षाएं बलवती होंगी. राजनीतिज्ञों के लिए राजनीतिक क्षेत्र में ब्यस्तता व क्रियाशीलता बढ़ेगी. परिजनों से किसी प्रकार की शिकायत पर खुलकर बात करें. खराब संगत से दूरी बनायें.  

कर्क : आकस्मिक नई आशंकाओं से प्रभावित मन कोई गलत निर्णय ले सकता है. हर वक्त स्वयं को लाचार बनाए रखना अच्छी बात नहीं है. समय का पूर्ण उपयोग करें और स्वयं को सकारात्मक दिशा दें.        
  
सिंह : संतान संबंधी दायित्वों के प्रति मन चिंतित होगा. पारिवारिक जरुरतों की पूर्ति में साधनाभाव से मन चिंतित होगा. मधुर वाणी से संबंधों में प्रभावशाली होंगे. पुरानी समस्याओ को हल कर सुख की अनुभूति करेंगे.   
   
कन्या : किसी महत्वपूर्ण क्षेत्र में संबंधों का सहयोग मिलेगा. अच्छे व्यवहार से सामाजिक मान-मर्यादा में वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र में बौद्धिक क्षमता का लाभ उठाएंगे. किसी नये कार्य की ओर मन केंद्रित होगा.    



तुला : किसी की कटु वाणी मन को दुखित कर सकती है. नैतिक जिम्मेदारियों में सजगता काबिले तारीफ होगी. पारंपरिक कायरे में व्यस्तता बढ़ेगी. महत्वपूर्ण घरेलू दायित्वों के प्रति मन केंद्रित होगा.    

वृश्चिक : आवेश में लिये गये निर्णय से हानि संभव. कोई नई योजना उत्साहित करेगी. परिवार में सुखद माहौल बनेगा. क्रोध व शंकाए छोड़ सगे-संबंधों में  प्यार बिखेरें. जीवन साथी के साथ मधुरता कायम रखें. 

धनु : अत्याधिक कार्यों का बोझ अकेली जान पर पड़ सकता है. भावनाओं से उद्वेलित मन से गलतियां स्वभाविक हैं. जीवन साथी का भावनात्मक स्नेह प्राप्त होगा.  

मकर : कुछ बालसुलभता व असंयमित शब्दों का प्रयोग संबंधों में कटुता ला सकता है. किसी महत्वपूर्ण कार्य में धनाभाव अवरोधक होगा लेकिन प्रियजनों के सहयोग से समस्याएं हल होंगी. आलस्य कतई न करें.

कुंभ : भौतिक जगत की चकाचौंध आप प्रभावित होंगे. शिक्षा-प्रतियोगिता हेतु या किसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी की ब्यस्तता से मन बोझिल होगा. रोजगार क्षेत्र के लोगों को लाभ के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे.

मीन : निराशा त्याग मन को आशावादी विचारों से सिंचित करें. कार्य के अत्याधिक बोझ से मन परेशान होगा. कार्यक्षेत्र में व्यस्तता बढ़ेगी. क्षमता से अधिक व्यय भविष्य के लिए चिंता उत्पन्न करेगा.

पंडित गोपाल कृष्ण मिश्र


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment