जानिए शनिवार, 6 फरवरी का राशिफल, क्या करें क्या ना करें

Last Updated 06 Feb 2016 03:52:52 AM IST

राष्ट्रीय माघ 17, शक् संवत् 1937. माघ कृष्ण त्रयोदशी, संवत् 2072, सौर (मकर)माघ मास की 25, प्रविष्टें. रवि-उस्सानी 26, हिजरी 1437 (मुस्लिम). शिशिर ऋतु. माघ कृष्ण पक्ष त्रयोदशी अर्धरात्रियोत्तर 00:01 बजे तक, तत्पश्चात चतुर्दशी तिथि प्रारम्भ. पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र सायं 19:25 बजे तक, तदन्तर उत्तराषाढ़ा नक्षत्र प्रारम्भ. वज्र योग रात्रि 19:45 बजे तक, तत्पश्चात सिद्धि योग प्रारम्भ. चन्द्रमा धनु राशि का पूर्ण भोगकर अर्धरात्रियोत्तर 01:14 बजे मकर राशि में प्रवेश करेगा. भद्रा प्रारम्भ अर्धरात्रियोत्तर 00:03 बजे से (पाताल), शनि प्रदोष व्रत (पुत्रार्थियों का यह व्रत करना चाहिए.), मेरु त्रयोदशी, महाशिवरात्रि व्रत, यायीजय योग सायं 19:25 बजे से अर्धरात्रियोत्त 00:03 बजे तक, सूर्य धनिष्ठ नक्षत्र में अर्धरात्रियोत्तर 00:25 बजे प्रवेश करेगा.




Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment