भद्राकाल के ‘अभिजीत’ मुहूर्त में नमो का होगा नामांकन

Last Updated 23 Apr 2014 01:12:19 PM IST

नरेन्द्र मोदी 24 अप्रैल को भद्राकाल के शुभ ‘अभिजीत’ मुहूर्त में अपना नामांकन दाखिल करेंगे.


साक्षी विनायक मंदिर में पूजा में मोदी के हमशक्ल

भद्राकाल में मोदी के नामांकन को लेकर उठे विवाद के बीच बनारस के पण्डितों ने बीच का रास्ता निकाल लिया है. उन्होंने 40 मिनट का ऐसा समय सुझाया है जो नामांकन के लिए शुभ है. इसी समय मोदी कलेक्ट्रेट में अपना पर्चा जमा करेंगे.

अन्नपूर्णा मंदिर के आचार्य और ज्योतिष पं. रामनारायण द्विवेदी के अनुसार विशेष परिस्थितियों में आवश्यक होने के चलते भद्राकाल के दौरान ‘अभिजीत’ मुहूर्त में शुभ कार्य किया जा सकता है और उसका अच्छा फल भी मिलता है. यह मुहूर्त 24 अप्रैल गुरुवार को दोपहर में 11.30 से 12.10 तक है.

वहीं भाजपा अन्त्योदय प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने नरेन्द्र मोदी के नामांकन के दिन भद्रा नक्षत्र लगे होने के कारण उसके दोष निवारण के लिए विश्वनाथ गली स्थित साक्षी विनायक मंदिर में पूजन अर्चन किया.

इस मौके पर नरेन्द्र मोदी के हमशक्ल सहारनपुर के अभिनन्दन पाठक भी मौजूद थे. पूजन कार्य पांच वैदिक ब्राह्मणों की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment