कोविड19: देश की मदद के लिए गोल्फर अर्जुन भाटी ने बेच दी 102 ट्रॉफी, जुटाये 4.30 लाख

Last Updated 08 Apr 2020 04:22:01 PM IST

युवा गोल्फर अर्जुन भाटी ने विश्व जूनियर गोल्फ चैंपियनशिप के तीन खिताब और एक राष्ट्रीय खिताब सहित अपनी सभी 102 ट्राफियों बेचकर कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई के लिये 4.30 लाख रुपये जुटाये।


गोल्फर अर्जुन भाटी

यूएस किड्स जूनियर विश्व चैंपियनशिप में 2016 और 2018 के विजेता और पिछले साल एफसीजी कॉलवे जूनियर विश्व चैंपियनशिप जीतने वाले इस 15 वर्षीय गोल्फर ने इस धनराशि को आपात स्थिति प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष (पीएम केयर्स फंड) में दान किया।

अर्जुन ने कहा कि उन्होंने धनराशि जुटाने के लिये अपनी ट्राफियां अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के परिजनों में बेच दी।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘पिछले आठ साल में देश विदेश में जीतकर कमायी गयी 102 ट्राफियां मैंने देश में इस संकट के समय 102 लोगों को दे दी। उनसे कुल 4,30,000 रुपये की धनराशि मिली जो आज मैंने पीएम केयर्स फंड में देश की मदद के लिये दिये। ’’

अर्जुन ने कहा, ‘‘मेरे योगदान के बारे में सुनने के बाद दादी पहले रोयी और फिर बोली ‘तू सच में अर्जुन है। आज देश के लोग बचने चाहिए, ट्राफियां तो फिर आ जाएंगी। ’’



इस तरह से यह युवा गोल्फर भी उन भारतीय खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गया है जिन्होंने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में अपना योगदान दिया।
 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment