विश्व की सबसे उम्रदराज पांडा की मौत

Photos: विश्व की सबसे उम्रदराज पांडा जिया जिया की मौत

संरक्षण में रहने वाली विश्व की सबसे उम्रदराज विशाल पांडा जिया जिया की हांगकांग के एक थीम पार्क में 38 वर्ष की उम्र में मौत हो गई. पांडा का यह जीवन चक्र मानव जीवन के 114 वर्षो के बराबर है. हांगकांग स्थित थीम पार्क ओशन पार्क के अधिकारियों ने एक बयान में कहा कि मादा पांडा के स्वास्थ्य में पिछले दो सप्ताह से तेजी से गिरावट हो रही थी, जिसके बाद रविवार रात उसकी मौत हो गई. हाल के सप्ताहों में पांडा के भोजन की खुराक भी एक दिन में 10 किलोग्राम से घटकर तीन किलोग्राम रह गई थी, जिससे उसका वजन चार किलोग्राम तक कम हो गया. बयान के अनुसार, "पिछले कुछ दिनों से वह बहुत कम ही जागती थी और खाने-पीने में भी कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रही थी. इसकी हालत रविवार सुबह बेहद खराब हो गई और वह चलने में भी असमर्थ हो गई." जिया जिया के नाम अर्थ 'अच्छा' होता है. इसे चीन सरकार ने 1999 में हांगकांग को उपहार में दिया था.

 
 
Don't Miss