WOW! ये है सबसे ऊंचा शीशे का पुल

PICS: चीन में दुनिया का सबसे सबसे ऊंचा शीशे का पुल खुला

दुनिया के एक अनूठे और झांगजियाजी पहाड़ों पर बने सबसे ऊंचे शीशे के पुल का चीन में सोमवार (22 अगस्त) को उद्घाटन किया गया हालांकि जिन पर्यटकों को ऊंचाई से नीचे देखने पर चक्कर आता है, वह इससे परहेज कर सकते हैं. करीब 430 मीटर लंबा और धरती से करीब 300 मीटर की ऊंचाई पर झूलता यह पुल चीन के मध्य हुनान प्रांत के झांगजियाजी पार्क में दो पर्वत शिखरों को जोड़ता है. लोकप्रिय पर्यटन स्थल झांगजियाजी के एक अधिकारी ने शिन्हुआ संवाद समिति को बताया, यह पुल छह मीटर चौड़ा है तथा उसमें कांच के करीब 99 पारदर्शी पैनल लगे हैं.

 
 
Don't Miss