UN शांतिरक्षण आधुनिक बनाने का प्रण

Photos: संयुक्त राष्ट्र शांतिरक्षण संचालन आधुनिक बनाने का प्रण

भारत, अमेरिका और चीन समेत दुनिया के 50 से ज्यादा देशों के नेताओं ने संयुक्त राष्ट्र शांतिरक्षण संचालन आधुनिक बनाने का प्रण किया. संयुक्त राष्ट्र में आयोजित उच्च स्तरीय शांतिरक्षण शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और अनेक विश्व नेता मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की-मून के साथ शामिल हुए. एक घोषणापत्र में 50 नेताओं ने संयुक्त राष्ट्र शांतिरक्षण संचालनों को आधुनिक बनाने पर फिर से प्रतिबद्धता जताई. उन्होंने यौन शोषण और यौन दुर्व्‍यवहार के सभी रूपों के प्रति संयुक्त राष्ट्र की ‘‘कत्तई बरदाश्त नहीं’’ की नीति का भी फिर से अनुमोदन किया. नेताओं ने कहा, ‘हम शांतिरक्षण को और मजबूत करने के लिए अपनी तरफ से कोशिश करने के प्रति प्रतिबद्ध हैं.’’

 
 
Don't Miss