इन 8 धन कुबेरों के पास है आधी आबादी से ज्यादा दौलत

PICS: इन 8 धन कुबेरों के पास है आधी आबादी से ज्यादा दौलत

दुनिया के आठ सर्वाधिक धनाढ्य लोगों के पास दुनिया की आधी आबादी से ज्यादा दौलत है. परोपकारी संगठनों के वैश्विक परिसंघ ऑक्सफेम की ताजा रिपोर्ट में यह बात कही गई है. संगठन ने बताया कि दुनिया के आठ सबसे अमीर लोगों के पास कुल 426 अरब डॉलर (करीब 29,032 अरब रुपए) हैं. वहीं, दूसरी ओर दुनिया की आधी आबादी यानी करीब तीन अरब 60 करोड़ लोगों की कुल संपत्ति 409 अरब डॉलर (लगभग 27,873 अरब रुपए) है. ऑक्सफेम के वैश्विक मुख्य कार्यकारी मार्क गोल्ड्रिन ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा इस साल असमानता की तस्वीर ज्यादा स्पष्ट, सटीक तथा पहले से कहीं ज्यादा झकझोरने वाली है. परिसंघ ने इस रिपोर्ट को 99 फीसदी लोगों के लिए अर्थव्यवस्था नाम दिया है तथा कहा कि इसमें अमीरों तथा गरीबों के बीच बढ़ती खाई को दर्शाया गया है जो पहले के किसी भी अनुमान से कहीं ज्यादा है.

 
 
Don't Miss