पूरे विश्व में लोगों ने किया योग

Photos: प्रथम योग दिवस पर पूरे विश्व में लोगों ने किया योग

वियतनाम में हनोई कुआन गुआ स्पोर्ट्स पैलेस तथा हो ची मिन्ह शहर एवं सात अन्य प्रांतों में आयोजित कार्यक्रमों में सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया. वियतनाम में भारतीय राजदूत प्रीति सरन ने कहा, ‘‘प्रतिक्रिया शानदार और हमारी उम्मीदों से कहीं अधिक थी.’’ हनोई में कम से कम चार हजार दर्शकों ने 800 लोगों को योग आसन करते हुए देखा. हो ची मिन्ह शहर में करीब तीन हजार लोगों ने 500 लोगों को योग करते हुए देखा.

 
 
Don't Miss