पूरे विश्व में लोगों ने किया योग

Photos: प्रथम योग दिवस पर पूरे विश्व में लोगों ने किया योग

प्रथम योग दिवस के मौके पर पूरे विश्व में हजारों योग उत्साहियों ने इस प्राचीन भारतीय आध्यात्मिक पद्धति को आत्मसात करते हुए योग के विभिन्न आसन किये. पूरे ऑस्ट्रेलिया में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में एक हजार से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया. ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबोट ने वैश्विक योग अपील की प्रशंसा की. एबोट ने कहा, ‘‘हजारों वर्षो से योग ने मस्तिष्क, शरीर और आत्मा को संतुलित करने में अपने अनुयायियों का मार्गदर्शन किया है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘योग के प्रति विश्व में बढ़ती लोकप्रियता और जीवन के सभी क्षेत्र के लोगों की अपील बेहतर स्वास्थ्य को बढ़ावा देने की उसकी क्षमता का प्रदर्शन करती है.’’ मेलबर्न में 500 से अधिक लोग स्प्रिंगर्स लेजर सेंटर में एकत्रित हुए और दिन की शुरूआत ‘सूर्य नमस्कार’ तथा योग की विभिन्न जटिल मुद्राएं करके की. विक्टोरिया के स्पीकर टेलमो लैंगगुइलर, इंगा पइउलिक, एंथोनी बायर्न सहित कई सांसदों ने मेलबर्न में आयोजित समारोह में भारतीय महावाणिज्यदूत मनिका जैन की मौजूदगी में द्वीप प्रज्ज्वलित करके हिस्सा लिया. योग कार्यक्रम सिडनी के लोकप्रिय बोंडी समुद्र तट और ऑस्ट्रेलियाई राजधानी कैनबरा में भी आयोजित हुए.

 
 
Don't Miss