जल परियां लेती हैं जन्म

 जल परियां लेती हैं जन्म

कहानियों में सुनी जाने वाली जलपरियां हकीकत में होती है या नहीं अब इस राज से पर्दा उठ चुका है. जलपरी यानी आधा शरीर मनुष्य का और आधा मछली का. अब जलपरियों जैसे शरीर वाले कई अजीबोगरीब इंसानी बच्चे जन्म ले चुके जो डॉक्टरों के लिए रिसर्च का विषय बने हुए थे. लेकिन अब इनके इस राज से पर्दा उठाया जा चुका है. डेलीमेल के मुताबिक पेशे से एक मेडिकल हिस्टोरियन लिंडसे फिट्सहैरिस का कहना है कि जलपरी की पूरी अवधारणा इंसानों को होने वाली एक मेडिकल कंडिशन से जुड़ी है. ऑक्‍सफॉर्ड युनिवर्सिटी से पासआउट लिंडसे ने कहा है कि इस मेडिकल कंडिशन को साइरनोमेलिया कहा जाता है. इस कंडीशन को मरमेड सिंड्रोम नाम से भी जाना जाता है. ये बीमारी 100000 बच्चों में से किसी एक को होती है.

 
 
Don't Miss