अमेरिकी स्कूल में फॉयरिंग का दर्दनाक मंजर

PHOTOS: अमेरिकी स्कूल में फायरिंग का दर्दनाक मंजर, ओबामा भी रो पड़े

अमेरिकी स्कूल में हुई फायरिंग की सबसे क्रूरतम घटना में एक सिरफिरे ने 18 बच्चों समेत 27 लोगों को गोलियों से भून दिया जिसे सुनकर ओबामा भी रो पड़े. कनेक्टीकट राज्य के सैंडी हुक प्राइमरी स्कूल में इस 24 वर्षीय युवक ने प्रधानाचार्य के कार्यालय औरंकिंडर गार्डन में अंधाधुंध गोलियां चलाई जिसमें बड़ी संख्या में बच्चे हताहत हुए. चश्मदीदों ने बताया कि हमलावर ने करीब सौ राउंड गोलियां चलाई. उधर, डेलीमेल ने अपनी खबर में हमलावर का नाम रायन लेंजा बताया है. उसकी मां इस स्कूल में पढ़ाती हैं. उसने अपनी मां को गोली मारने के बाद एक के बाद एक क्लासरूम में घुसकर अंधाधुंध गोलियां चलाई. उसका निशाना अपनी मां की क्लास थी. खबरों के मुताबिक रायन के छोटे भाई लियो को हिरासत में लिया गया है. उसे गोलीबारी के बाद स्कूल के पास के जंगल से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने स्थानीय मीडिया को बताया कि हमलावर मारा जा चुका है. हालांकि यह साफ नहीं वह हो पाया है कि वह पुलिस गोलीबारी में मारा गया या उसने खुद को गोली मार ली. खबरों के अनुसार, हमलावर ने काली पोशाक पहनी हुई थी और उसके पास नौ एमएम की दो बंदूकें थीं. उसने अमेरिका में सुबह के करीब नौ बजकर चालीस मिनट पर कनेक्टिकट के इस विद्यालय में गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे पूरे शहर में भय का माहौल कायम हो गया. पिछले कुछ महीनों के दौरान अमेरिकी विद्यालयों में गोलीबारी की यह तीसरी बड़ी घटना है. घटना के बारे में राष्ट्रपति बराक ओबामा को लगातार सूचना दी जा रही है. हमलावर और उसकी मंशा के बारे में पुलिस को अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.

 
 
Don't Miss