अमेरिका ने भारत को बताया बड़ा रक्षा सहयोगी

Photos: अमेरिका ने भारत को बताया बड़ा रक्षा सहयोगी

अमेरिका ने भारत को एक बड़ा रक्षा सहयोगी स्वीकार किया है जिसके बाद रक्षा संबंधी व्यापार और प्रौद्योगिकी हस्तांतरण के लिए भारत के साथ अमेरिका के करीबी सहयोगियों जैसा व्यवहार करने का मार्ग प्रशस्त हो गया है. दोनों पक्षों ने साजोसामान आदान-प्रदान समझौता पत्र के मसविदे को भी अंतिम रूप दे दिया, जो अधिकृत पत्तन दौरों, संयुक्त अभ्यासों, संयुक्त प्रशिक्षण और मानवीय मदद एवं आपदा राहत के लिए आपस में साजोसामान से जुड़े सहयोग उपलब्ध करवाता है. ओबामा प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कॉन्फ्रेस कॉल के दौरान कहा कि इस समझौता पत्र पर जल्दी ही हस्ताक्षर किए जा सकते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के बीच मंगलवार को हुई वार्ताओं के बाद जारी एक संयुक्त बयान में कहा गया, ‘‘अमेरिका और भारत का रक्षा संबंध स्थिरता का वाहक हो सकता है और रक्षा क्षेत्र में दोनों के बीच लगातार सहयोग मजबूत होने के चलते अमेरिका भारत को एक बड़े रक्षा सहयोगी का दर्जा देता है.’’ बयान के अनुसार, ‘बड़े रक्षा सहयोगी’ के दर्जे के तहत अमेरिका भारत के साथ प्रौद्योगिकी साझा करने का काम उस स्तर तक जारी रखेंगे, जितना वह अपने करीबी सहयोगियों और साझेदारों के साथ करता है. इसी बीच, व्हाइट हाउस ने यह भी कहा कि राष्ट्रपति ओबामा और प्रधानमंत्री मोदी की बैठक का परिणाम भारत और अमेरिका के बीच कुछ प्रमुख रक्षा समझौतों को अंतिम रूप दिए जाने के तौर पर सामने आया. व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने बताया, ‘‘मैं आपको बता सकता हूं कि रक्षा साजोसामान, मैरीटाइम सूचना साझा करने और यहां तक कि क्षेत्र में अमेरिकी विमान वाहकों के आवागमन से जुड़े समझौतों को अंतिम रूप दिए जाने की दिशा में भी अहम प्रगति हुई.’’

 
 
Don't Miss