महिलाओं को लेने से कमांडोज का इंकार

Photos: विशेष अभियानों में महिलाओं को लेने से अमेरिकी कमांडोज का इंकार

अमेरिकी सेना के सबसे खतरनाक कामों में तैनात जवान राजनीतिक परिशुद्धता या लैंगिक समानता की ज्यादा परवाह नहीं करते और उनके पास अपने राजनीतिक नेतृत्व के लिए एक संदेश है. जब वे कहीं से छिपकर लड़ रहे होते हैं या युद्ध के मैदान में खून बहा रहे होते हैं तब इनके दलों में महिलाओं के लिए कोई स्थान नहीं होता. रैंड कॉर्प द्वारा कराए गए स्वैच्छिक सर्वेक्षण को मिले स्पष्ट और सपाट जवाबों में अमेरिका के विशेष अभियान बलों के 7600 से ज्यादा लोगों ने लगभग एक ही बात कही है. नेवी सील, आर्मी डेल्टा या अन्य कमांडो इकाइयों में यदि महिलाओं को सेवाएं देने का मौका दिया जाता है तो इससे इनकी प्रभावशीलता पर असर पड़ सकता है और स्तर कम हो सकता है. यह पुरूषों को जोखिमपूर्ण पदों से दूर कर सकता है.

 
 
Don't Miss