PICS: अरे करोड़ों की संपत्ति फिर भी भिखारिन

PICS: अरे सऊदी अरब में रहती थी करोड़ों की संपत्ति वाली भिखारिन

भिखारियों को भीख मांगते देख ऐसा लगता है कि ये बेचारे तो दो समय का खाना भी कितनी मुश्किल से जुटा पाते होंगे लेकिन सऊदी अरब में रहने वाली एक भिखारिन तो करोड़ो की मालकिन निकली. क्या हैरान हो गए आप. चौंकिए मत, ये खबर सच है. सऊदी अरब के जेद्दा शहर में 100 वर्षीय एक भिखारिन के पास करोड़ो की संपत्ति मिली है. दरअसल, ईशा नामक इस भिखारिन की मौत के बाद उसके घर की जांच की गई तो 6.53 करोड़ रुपए की संपत्ति मिली. इसमें सोने के सिक्के, जेवरात और अचल संपत्ति शामिल है. नेत्रहीन ईशा ने इस शहर में 50 वर्षों तक भीख मांगने का काम किया. इतना ही नहीं, शहर के अल-बलाद इलाके में उनके चार मकान हैं, जिनकी कुल कीमत चार करोड़ रुपये है.

 
 
Don't Miss