नन्ही सी जान को 6 हार्ट अटैक

 जन्म के एक घंटे में चार बार हार्ट अटैक

भागम-भाग और तनाव भरी जिंदगी में यूं तो हार्ट अटैक के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं लेकिन लंदन में जन्में एक बच्चे को जन्म के एक घंटे के भीतर ही चार बार हार्ट अटैक पड़ा. इस घटना ने चिकित्सकों को भी हैरत में डाल दिया है. जोशुआ न्यूमैन नाम का यह नन्हा मुन्ना एक वर्ष का भी नहीं हुआ कि उसे कुल छह बार हार्ट अटैक पड़ चुके हैं जिनमें से चार अटैक तो जन्म के दो घंटे के भीतर ही पड़े थे. दरअसल जोशुआ के दिल में दो छेद थे और शरीर के अन्य भागों में खून सप्लाई करने वाली मुख्य धमनी एओर्टा बेहद पतली थी जिसकी वजह से बच्चे को दिल का दौरा पड़ता था. नन्हें बच्चे की धमनी चौड़ा करने के लिए लंदन के ‘रायल ब्राम्पटन’ अस्पताल में उसका ऑपरेशन किया गया लेकिन दुभाग्य से वह ऑपरेशन सफल नहीं हो सका.

 
 
Don't Miss