अब बौने नहीं कहें जाएंगे चीनी

 अब बौने नहीं कहें जाएंगे चीनी

चीन में एक सर्वेक्षण के मुताबिक, चीनी लोग अब पहले की तुलना में अधिक लंबे और मोटे हो रहे हैं जो देश की बढ़ती समृद्धि का एक संकेत है. देश की शारीरिक तंदुरुस्ती के स्तर पर किए गए एक आधिकारिक अध्ययन का कहना है कि चीन एक से ज्यादा मामलों में तरक्की कर रहा है. ‘‘जनरल एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ स्पोर्ट’ की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, कुल 32.7 फीसद वयस्क ‘‘सामान्य से अधिक वजन वाले’ हैं. यह 2010 के सर्वेक्षण की तुलना में 0.6 फीसद का इजाफा है.रिपोर्ट में सामान्य से अधिक वजन का यह लेखाजोखा बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) के आधार पर किया गया है. ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, कुल 41.6 फीसद बुजुर्ग सामान्य से अधिक वजन वाले हैं जो इससे पहले के अध्ययन की तुलना में 1.8 फीसद अधिक है.

 
 
Don't Miss