- पहला पन्ना
- दुनिया
- तालिबान ने कहा, लौट आए मलाला

संयुक्त राष्ट्र में बच्चों की शिक्षा के संबंध में मलाला के भाषण के कुछ ही दिन बाद तालिबान ने उनसे कहा है कि वह पाकिस्तान लौट आएं और प्रांत के किसी भी मदरसे में शिक्षा ग्रहण करें. पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ की हत्या के प्रयास में वांछित तालिबान लड़ाका अदनान राशिद ने मलाला को एक पत्र लिखा है. राशिद ने लिखा है, ‘‘मैं आपको घर वापस आने, इस्लामी और पश्तून संस्कृति अपनाने, अपने गृहनगर के निकट महिलाओं के किसी भी इस्लामी मदरसे में पढ़ने, अल्लाह की पुस्तक का ज्ञान पाने, अपनी कलम का इस्तेमाल मुसलमान समुदाय के भले के लिए करने और नयी दुनिया के नाम पर पूरी मानवता को दास बनाने की साजिश में लगे छोटे से कुलीन वर्ग का पर्दाफाश करने की सलाह देता हूं’’. करीब 2,000 शब्दों का यह पत्र 15 जुलाई को लिखा गया है, लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इसे कहां से भेजा गया है. इसे मीडिया में जारी किया गया. गौरतलब है कि तालिबान ने ही पिछले वर्ष अक्तूबर में मलाला पर हमला किया था जिसमें उनके सिर में गोली लगी थी.