हैली के निशाने पर ओबामा

Photos: ओबामा की नीतियां उनकी कथनी के अनुरूप नहीं होतीं: हैली

साउथ कैरोलिना की गवर्नर भारतीय-अमेरिकी निकी हैली ने राष्ट्रपति बराक ओबामा की नीतियों की यह कहकर आलोचना की कि सात वर्ष के उनके कार्यकाल के दौरान उनकी नीतियां उनकी कथनी के अनुरूप नहीं रही हैं. उन्होंने अमेरिकियों का आह्वान किया कि वे आव्रजन के मुद्दे पर ‘आक्रोशित स्वरों’ का विरोध करें. उन्होंने ओबामा के अंतिम ‘स्टेट ऑफ यूनियन’ संबोधन के औपचारिक रिपब्लिकन जवाब में कहा, ‘‘सात साल पहले राष्ट्रपति के रूप में बराक ओबामा के निर्वाचन ने ऐतिहासिक अवरोधों को तोड़ दिया था और लाखों अमेरिकियों को प्रभावित किया था. जैसा कि उन्होंने तब किया जब वह कार्यालय के लिए पहली बार दौड़ में शामिल हुए, वैसे ही राष्ट्रपति ओबामा ने मंगलवार रात भी बड़ी चीजों के बारे में बड़ी बातें कीं.’’ हैली (43) ने कहा, ‘‘दुर्भाग्य से राष्ट्रपति का रिकॉर्ड उनकी कथनी के अनुरूप नहीं रहा है.’’

 
 
Don't Miss