रोबोट दिखाएगा एयरपोर्ट में राह

 रोबोट दिखाएगा एयरपोर्ट में राह

इस सप्ताह यदि आप एम्सटर्डम जाने की योजना बना रहे हैं, तो शिफोल हवाईअड्डे पर रोबोट आपको रास्ता दिखाते नजर आ सकता है. ‘स्पेन्सर’ नामक परियोजना के हिस्से के रूप में इस रोबोट का निर्माण हुआ है, जो यूरोपियन आयोग द्वारा वित्तपोषित है. यह पांच अलग-अलग देशों के शोधकर्ताओं और उद्योग जगत की कंपनियों के बीच सहयोग के तहत शुरू की गई है. इस परियोजना के तहत 30 नवंबर से अगले सात दिनों तक रोबोट हवाई अड्डे पर लोगों को रास्ता दिखाएंगे. इसके बाद अब स्वीडन की ए-रेब्रो यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता रोबोट द्वारा अपने आसपास का खाका तैयार कराने में सक्षम होंगे.

 
 
Don't Miss