सौर विमान से सैर

Photos: सौर ऊर्जा चलित विमान से दुनिया की सैर

स्विट्जरलैंड के दो पायलट सौर ऊर्जा से चलने वाले विमान से 35 हजार किलोमीटर की उड़ान भरेंगे. दुनिया में यह अपनी तरह का पहला प्रयास होगा जब बिना पारंपरिक ईंधन के कोई विमान इतनी लंबी उड़ान भरेगा. विमान पायलट बर्टरैंड पिक्कार्ड और आंद्रे बोर्शबर्ग विमान के जरिए अपनी यह यात्रा फरवरी के अंत या मार्च के पहले हफ्ते में शुरू करेंगे. पांच महीनों की इस लंबी यात्रा के दौरान विमान की गति 50 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी. आबू धाबी से शुरू होने वाली यह उड़ान मस्कट, ओमान, अहमदाबाद, वाराणसी, मंडाले, म्यांमार और चीन के चोंगिंग, नानझिंग तथा फीनिक्स और न्यूयॉर्क में भी रुकेगी.

 
 
Don't Miss