हैरान कर देगा स्काईडाइवर का ये कारनामा

PICS: अमेरिकी स्काईडाइवर का ये कारनामा देख दंग रह जाएंगे आप

अमेरिका में 42 वर्षीय एक स्काईडाइवर ने बिना पैराशूट के 25 हजार फुट से अधिक की ऊंचाई से छलांग लगाकर और नीचे नेट में उतरकर इतिहास रच दिया. इसी के साथ वह ऐसा करने वाला पहला व्यक्ति बन गया. ल्यूक एकिन्स शनिवार को 25 हजार फुट से अधिक की ऊंचाई से छलांग लगाने और दो मिनट तक नीचे गिरने के बाद सिमी वैली के बाहरी क्षेत्र स्थित बिग स्काई मूवी के खेतों में लगे 100 फुट गुणे 100 फुट के नेट पर उतरे. ल्यूक द्वारा यह कारनामा सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद वहां मौजूद लोगों ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया. ल्यूक नेट से तुरंत ही बाहर आए और अपनी पत्नी मोनिका को गले लगा लिया. ल्यूक की पत्नी मोनिका जो कि जमीन पर मौजूद थी अपने चार वर्षीय पुत्र लोगान और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ सांसें थामकर यह खतरनाक स्काईडाइविंग देख रही थी. ल्यूक ने अपनी पत्नी और अपने बेटे को बांहों में भरकर कहा, 'मैं लगभग हवा में तैर रहा था, वह अद्भुत था.'

 
 
Don't Miss